एजीयूपी पेंशनर्स वेल्फेयर एसोसिएशन की ओर से भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एजीयूपी पेंशनर्स वेल्फेयर एसोसिएशन की ओर से पेंशनर्स दिवस समारोह मनाया गया। गोविंद जायसवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। ऑल इंडिया ऑडिट एंड एकाउंट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष चंद्र पांडेय, हरिशंकर तिवारी की मौजूदगी में संचालन ऋषेश्वर उपाध्याय ने किया। सभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर मांग की गई कि नई पेंशन योजना को निरस्त कर पुरानी पेंशन को लागू की जाए। डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरा जाए। महंगाई राहत 50 फीसदी होने पर बेसिक पेंशन में जोड़ा जाए। संसदीय समिति की संस्तुति के अनुरूप 65 वर्ष में ही प्रत्येक पांच वर्ग पर पांच प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन की बढ़ोतरी की जाए। वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे किराए में रियायत दी जाए। सुभाष चंद्र पांडेय ने पीएफआरडी एक्ट के अंतर्गत निहित प्रावधानों में संभावित खतरे के प्रति आगाह किया। हरि शंकर तिवारी, जफर इश्तियाक, बीके श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, विनोद तिवारी, विमल कुमार, एसपी मिश्र आदि मौजूद रहे।