बिजनौर। अंतःजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में शिक्षकों के रिलीव ना होने से परेशान होकर शिक्षकों ने बीएलओ पद से सामूहिक त्यागपत्र बीएसए को सौंप दिए हैं। दिनभर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शिक्षक संगठनों व बीएसए के साथ चली वार्ता होती रही। अंतःजनपदीय पारस्परिक तबादले शिक्षकों व शिक्षा विभाग के अफसरो के गले की हड्डी बनाकर फंस गया है। जो शिक्षक बीएलओ बने हुए हैं उनको विभाग रिलीव नहीं कर रहा है। शनिवार को अवकाश होने के बाद भी जिले के तमाम शिक्षक बीएसए कार्यालय पर डटे रहे। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार चौहान, महामंत्री प्रशांत सिंह,जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार, जिला महामंत्री राहुल राठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष असीम चौहान, संजय कुमार ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद चौधरी शाहिद कई शिक्षकों ने दिनभर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव से कई दौर की वार्ता की। स्थानांतरण सूची में शामिल 263 शिक्षक जोड़ों को तत्काल कार्य मुक्त करने की मांग की।
बीएसए जयकरन यादव ने बताया सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में ऐसे शिक्षक जो बीएलओ अथवा निर्वाचन सम्बंधित कार्य में लगे हैं, एआरपी और ऐसे शिक्षक जो निलम्बित है।