लखनऊ, संस्कृत शिक्षा परिषद इस बार से 9वीं की परीक्षा नहीं करायेगा। बोर्ड ने इस साल से 9वीं और अगले वर्ष से 11 वीं की परीक्षा नहीं कराने का निर्णय किया है। इस साल से 9वीं और अगले साल से 11 वीं की परीक्षा स्कूल अपने स्तर से कराएंगे। अभी तक संस्कृत बोर्ड 9वीं से लेकर 12 वीं तक की परीक्षाएं करवाता था। 9वीं और 10 वीं कक्षा के अंकों को जोड़कर हाईस्कूल का परिणाम जारी किया जाता है जबकि 11वीं और 12वी के अंकों को जोड़कर इंटर का परिणाम तैयार किया जाता है।
देश भर के अन्य बोर्डों में इस तरह की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में बाकी बोर्डों से समानता बनाने के लिए संस्कृत शिक्षा परिषद के स्कूलों में भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से कराने का निर्णय किया है जबकि 9वीं एवं 11वीं की परीक्षाएं स्कूल अपने स्तर से कराएंगे