लखनऊ: सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) के 5,582 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फार्म जारी कर दिए गए हैं। सात फरवरी तक आनलाइन आवेदन फार्म भरे जा सकेंगे। संविदा पर भर्ती किए जाने वाले सीएचओ को प्रति माह 35,500 रुपये मिलेंगे।
स्वास्थ्य उपकेंद्रों व आयुष्मान
आरोग्य मंदिरों में इन्हें तैनाती दी जाएगी। कुल 5,582 पदों में से सामान्य श्रेणी के 2,233, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 558, ओबीसी के 1,508, एससी के 1,172 और एसटी श्रेणी के 111 पद हैं। आवेदन के लिए अभ्यर्थी की योग्यता बीएससी (नर्सिंग) के साथ सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्युनिटी हेल्थ फार नर्स या पोस्ट बेसिक
(नर्सिंग) के साथ सीसीएचएन होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की आयु 21 से 40 वर्ष तक होना अनिवार्य है। एनएचएम के उन कर्मियों को, जो इस पद के लिए योग्यता रखते हैं और कोरोना के समय उन्होंने अस्पतालों में कार्य किया है, परीक्षा में 15 अंक तक दिया जाएगा। आनलाइन आवेदन फार्म www. upnrhm.gov.in पर है।