■स्कूल आवंटन पर स्टे
:■इंस्ट्रक्शन मांगा है, सोमवार को as फ्रेश केस सुना जाएगा।
प्रमोशन प्रक्रिया मे जनपद प्रतापगढ़ के लिए स्टे आर्डर।।
लखनऊ हाईकोर्ट
अपडेट :
याचिका पर अवध बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव श्री अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी जी एवम अधिवक्ता डीपी शुक्ला जी ने बहस की। आजमगढ़ चंदौली की लिस्ट दिखाई। जहां पर कि एनसीटीई का नोटिफिकेशन नहीं फॉलो हो रहा था। सरकारी वकील ने कहा कि वादी के जिले में कुछ नहीं हो रहा है। इसपर वादी के जनपद में स्थगन लगाते हुए मुकदमे को सोमवार के लिए एज अ फ्रेश में लगा दिया है। सरकार से इंस्ट्रक्शन मांग लिया गया है।
आज पदोन्नति में TET को लेकर व्यापक सुनवाई हुई, बकायदा कोर्ट ने हमारा स्टेटमेंट रिकॉर्ड पर लिया कि बगैर एनसीटीई के नोटिफिकेशन को लागू किए अर्थात बगैर TET पदोन्नति हो रही है। सचिव महोदय से भी इंस्ट्रक्शन मांगा। सचिव के वकील ने कहा कि हम पदोन्नति उक्त जनपद में नहीं कर रहे हैं।
इस तरह से अगले आदेश तक कोर्ट ने स्टे कर दिया।
आदेश आने की प्रतीक्षा कीजिए।
निर्भय
आज की सुनवाई में सचिव महोदय से instruction मांगा गया है, मुकदमा 8 जनवरी को वापस लगा दिया गया है, याचिका के विरुद्ध हमारा पैनल मौजूद रहा, शेष वहाँ न तो किसी की IA थी, और न कोई कैबिएट था
8 जनवरी को याचिका के विरुद्ध मजबूती से अपना पक्ष रखा जाएगा।
✍️राघवेन्द्र पाण्डेय
लखनऊ बेंच में NCTE नियमों से परे होकर पदोन्नत्ति वाले केस में सोमवार तक सरकार को instructions फाइल करने को कहा |
सरकार ने खुद कह दिया है कि हम कोई पदोन्नत्ति नहीं कर रहे हैं |
स्टे नहीं हुआ है ।
सचिव के आदेश में लिखी है को record करवा दिया है कि promotion नहीं करने जा रहे।
सचिव ने कोर्ट को बताया है प्रक्रिया रोक दी गई है ।