प्रयागराज । दिवंगत शिक्षकों के परिवार को आर्थिक मदद देने के लिए तीन साल पहले 26 जनवरी 2021 को बनी संस्था टीम पहल ने पांच जनवरी को एक करोड़ रुपये के सहयोग का आंकड़ा पार कर लिया। संस्थापक अनुराग सिंह ने बताया कि 27 पीड़ित परिवारों को एक करोड़ की सहायता राशि दी जा चुकी है। अनुराग सिंह ने दावा किया कि खुद के वेतन से और निःशुल्क व्यवस्था में दिवंगत शिक्षक के परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए संचालित टीम पहल प्रदेश की एकमात्र संस्था है।
323