लखनऊ, न्यूनतम पेंशन 7.5 हजार रुपए और पति-पत्नी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा की मांग को लेकर शुक्रवार को पेंशनरों ने गोमती नगर स्थित ईपीएफओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। ईपीएस 95, राष्ट्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले बैठे पेंशनरों ने चेतावनी दी है कि अगर 26 जनवरी तक पेंशनरों की मांगें पूरी नहीं हुई तो 30 से जंतर मंतर में बड़ा आंदोलन शुरू होगा।
राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के क्रम में सभी पेंशनर्स को बिना किसी भेदभाव
■ 26 जनवरी तक मांगे नहीं पूरी हुई तो 30 से होगा अनशन
■ पेंशनर्स का गोमती नगर स्थित ईपीएफओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
के उच्च पेंशन की सुविधा प्रदान की जाए। पेंशनरों को 7.5 हजार रुपए प्रति माह की पेंशन के साथ महंगाई भत्ता दिया जाए। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केएस तिवारी ने सभी पेंसनसं पति-पत्नी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा और ईपीएस
95 से वंचित सेवानिवृत्त कर्मियों को पांच हजार प्रतिमाह पेंशन दिए जाने की मांग की।
कड़ाके की ठंड के बावजूद प्रदर्शन में रोडवेज, आवश्यक वस्तु निगम, पीसीएफ, अपट्रान, आईटीआई, बीज निगम, एग्रो समेत अन्य निगमों व संस्थाओं की महिला व पुरुष पेंशनर शामिल हुए। सभा को प्रांतीय महामंत्री राजशेखर नागर, पीके श्रीवास्तव, आरपी सिंह, उमाकांत सिंह, नासिर खान, पीसी कुरील समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। इस दौरान सैकड़ों पेंशनर्स मौजूद थे।