वाराणसी। आजमगढ़, वाराणसी और विंध्य मंडल के सभी जिले शीतलहर की चपेट में हैं। अभी एक सप्ताह तक सदी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। बुधवार को भी सभी जिलों में घना कोहरा छाया रहा। कुछ जिलों में दोपहर के समय धूप निकली, लेकिन हवाओं के चलते बेअसर रही। मौसम की मार से विमानों की उड़ान और ट्रेनों-बसों का संचालन प्रभावित हुआ। न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस के साथ भदोही सबसे ठंडा रहा।
491