एटा। विद्यालयों शिक्षा का मंदिर है। विद्यार्थियों को वहां अच्छे संस्कार भी दिए जाते हैं। उन्हें बताया जाता है कि धूम्रपान आदि से दूर रहना है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक शिक्षामित्र एक अन्य के साथ विद्यालय में बैठक सिगरेट पीता दिखाई पड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि शिक्षामित्र आए दिन विद्यालय में विद्यार्थियों के सामने ही धूम्रपान करता है। जबकि शिक्षक नियमावली में ऐसा करना अपराध की श्रेणी में आता है। साथ ही सार्वजनिक स्थलों, सरकारी भवनों में धूम्रपार करना दंडनीय अपराध भी है। वायरल वीडियो शीतलपुर ब्लॉक के नगला भिकारी प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है।