बरेली। खंड शिक्षा अधिकारी आलमपुर जाफराबाद, भुता, फरीदपुर, क्यारा और भोजीपुरा की लापरवाही के चलते 8 शिक्षकों का पारस्परिक स्थानांतरण अटक गया। दरअसल सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने पारस्परिक स्थानांतरण, के लिए पात्र पाए गए 380 शिक्षकों को कार्य मुक्त करने संबंधित आदेश जारीं किया था। जबकि पोर्टल पर 388 शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्थानांतरण किया गया है। जांच करने के बाद पाया गया कि शेष आठ शिक्षकों की आलमपुर जाफराबाद, भुता, फरीदपुर, क्यारा और भोजीपुरा के बीईओ ने सत्यापन ही नहीं किया। बीएसए ने इन खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए • कहा है कि इन शिक्षकों का जोड़ा बनाते हुए 13 जनवरी तक तत्काल कार्य मुक्त /कार्यभार कराया जाए।
632
previous post