प्रयागराजः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की नियुक्ति मिलने पर तीन माह से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों से संबद्ध 62 प्रभारी प्रधानाचार्यों को जनवरी माह का वेतन निर्गत किया जाएगा। अक्टूबर से संबद्ध किए गए प्रभारी प्रधानाचार्यों को तीन माह से वेतन न मिलने पर उनके समक्ष उत्पन्न आर्थिक संकट से राजकीय शिक्षक संघ ने शिक्षा निदेशक के पत्र लिखकर अवगत कराया था, जिसके क्रम में जनवरी माह का वेतन निर्गत करने के संबंध में माध्यमिक शिक्षा
निदेशक ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) को पत्र लिखा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेंद्र देव की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि संबद्ध किए गए प्रधानाचार्यों को उनके मूल संवर्ग अधीनस्थ राजपत्रित के पद पर समायोजित करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी के माध्यम से काउंसिलिंग कराकर विकल्प लिया गया। इसके विरुद्ध याचिका दाखिल होने से काउंसिलिंग प्रकिया को स्थगित कर दिया गया है। याचिका निस्तारण में समय लगने की संभावना है।