लखनऊ। माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य परिषद की बैठक जय नारायण डिग्री कालेज चारबाग में हुई। बैठक की अध्यक्षता सदस्य विधान परिषद राज बहादुर सिंह चंदेल व संचालन महामंत्री राम बाबू शास्त्री ने किया।
प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा है कि सरकार एनपीएस घोटाले को सार्वजनिक करे और बताए की शिक्षकों का रुपया कहां-कहां लगाया गया। उन्होंने कहा कि तदर्थ शिक्षकों की पीड़ा असहनीय हो गई है। सरकार उनको विनियमित करने का मार्ग प्रशस्त करे। पुरानी पेंशन की मांग को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। संगठन की धार को मजबूत करने के लिए प्रदेश के सभी 75 जनपदों में सदस्य
■ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य परिषद की बैठक
■ विनियमित करने और पुरानी पेंशन की मांग के लिए उठाई आवाज
संख्या बढ़ानी होगी। सदस्य विधान परिषद राज बहादुर सिंह चंदेल ने कहा कि गैर शिक्षक का सदन में जीतकर जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। आगामी विधान परिषद चुनाव के लिए अभी से तैयारी करनी होगी। पदाधिकारी जिलों में काम करने के लिए हैं। उनको विद्यालयों का भ्रमण करके संगठन को मजबूत करना चाहिए।