प्रयागराज। राजकीय विद्यालयों में एलटी (सहायक अध्यापक) और प्रवक्ता का नया विज्ञापन जारी करने समेत अन्य मांगों को लेकर प्रतियोगी छात्र मोर्चा से जुड़े बेरोजगारों ने बुधवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पर धरना दिया। आयोग की तरफ से अनुभाग अधिकारी संतोष कुमार ने छात्रों से वार्ता की।
छात्रों ने शिक्षक भर्ती के अलावा खंड शिक्षा अधिकारी का नया विज्ञापन जारी करने की मांग रखी। एलटी 2018 की तृतीय अवशेष श्रेष्ठता सूची जारी करने और एलटी के प्रस्तावित नए विज्ञापन में आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट देने का अनुरोध किया।
मोर्चा अध्यक्ष विक्की खान ने कहा कि एलटी-प्रवक्ता की समकक्ष अर्हता का समाधान अभी नहीं हुआ है और खंड शिक्षा अधिकारी की फाइल बेसिक शिक्षा निदेशक के यहां रुकी है। एलटी 2018 की तृतीय अवशेष श्रेष्ठता सूची पर कार्य गतिशील है और बहुत जल्द तृतीय सूची जारी की जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में वरुण शर्मा, कृपा शंकर निरंकारी, सोकेंद्र सैनी, अनिल कुमार चौधरी, अंजनी कुमार पांडे, संदीप कुमार कुशवाहा, मधु, मनोरमा, आस्था सिंह आदि शामिल थे।