अन्तर्जनपदीय एवं अन्तःजनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध मे।
उपर्युक्त विषयक सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के पत्रांकः बे०शि०प० /37329-407/2023-24 दिनांक 29.12.2023 (संलग्न) का सन्दर्भ ग्रहण करे, जो शैक्षिक सत्र 2023-24 मे बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय एवं अन्तःजनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध मे है। जिसमे निर्देशित किया गया है, कि शासनादेश संख्या 68-5099/81/2022-5 दिनांक 20.01.2023 के अनुपालन मे शैक्षिक सत्र 2023-24 मे बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकाओ के द्वारा पारस्परिक अन्तर्जनपदीय एवं अन्तःजनपदीय स्थानान्तरण हेतु राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ०प्र० लखनऊ द्वारा विकसित पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के उपरान्त जोड़ा बनाने की कार्यवाही पूर्ण की गयी है। शासनादेश में निहित प्राविधानानुसार अर्ह पाये गये शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराये जाने की कार्यवाही दिनांक 11.01.2024 से 13.01.2024 तक शासनादेश 20.01.2023 एवं पत्रांकः बे०शि०प०/12400-552/2023-24 दिनांक 14.06.2023 के कम मे किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है।
अतः उक्त के कम मे इस कार्यालय के पत्रांकः बेसिक /12025-29/2023-24 दिनांक 02.01.2024 के द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये है, जिसके कम में आपको निर्देशित किया जाता है, कि अपने ब्लाक के अन्तर्जनपदीय एवं अन्तःजनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण प्रकिया सत्र 2023-24 मे जोड़ा बनाने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओ को निर्देशित करे कि वह वर्तमान समय मे आपसी सहमति का मूल शपथ पत्र सहित पत्रावली आप परीक्षणों उपरान्त प्राप्त करते हुऐ प्राप्त पत्रावलियां संकलित कर सूची सहित इस कार्यालय को 08.01.2023 सांय 03:00 बजे तक प्राप्त कराना सुनिश्चित करें।