लखनऊ। नर्सिंग कॉलेजों में खाली पदों को भरने की कवायद शुरू हो गई है। इसके तहत प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य और प्रोफेसर के खाली पदों के लिए 17 जनवरी से साक्षात्कार शुरू होंगे। प्रदेश के 23 राजकीय और स्वशासी मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग कॉलेज भी शुरू कर दिए गए हैं, लेकिन अभी तक यहां संकाय सदस्यों की कमी बनी हुई है। चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय की ओर से मांगे गए आवेदन के क्रम में प्रधानाचार्य के लिए 61, उप प्रधानाचार्य के 82 और प्रोफेसर के 39 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इन सभी के साक्षात्कार केजीएमयू के कलाम सेंटर में होंगे। पहले दिन 17 को प्रधानाचार्य, 18 को उप प्रधानाचार्य और 19 को प्रोफेसर पद के लिए साक्षात्कार होंगे।
206