लखनऊ/ नई दिल्ली, । यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, कश्मीर व उत्तराखंड में सर्दी का सितम जारी है। मंगलवार को कई इलाकों में कोहरा और शीत लहर का प्रकोप रहा। मौसम विभाग ने यूपी में बुधवार के लिए कड़ाके की सर्दी का रेड अलर्ट जारी किया है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में एक या दो स्थानों पर शीतलहर चलने के आसार हैं। पूर्वांचल में एक या दो स्थानों पर पाला पड़ने की भी आशंका है। इस दरम्यान पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी अंचल में कई स्थानों पर घने से बहुत घना कोहरा छाया रहने के आसार हैं। राज्य में कई स्थानों पर कोल्ड डे और कहीं-कहीं सीवियर कोल्ड डे का प्रकोप रहेगा।बीते 24 घंटों के दौरान यूपी के अधिकांश स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा।
कश्मीर में तापमान शून्य से नीचे पहुंचा, कड़ी सर्दी कश्मीर भीषण शीतलहर की चपेट में है। घाटी में सोमवार रात को तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। कश्मीर में मौसम शुष्क है और बर्फबारी नहीं होने से रात में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।
लंबी खिंची शीतलहर से गेहूं बौना ,घटेगी पैदावार
कानपुर। 11 जनवरी से लगातार जारी शीतलहर से फसलें प्रभावित होने लगी हैं। कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक गेहूं के पौधे बौने हो रहे हैं। आलू को झुलसा जकड़ रहा है। तिलहन भी प्रभावित है। उत्पादन पर असर पड़ेगा।