कार्यालय सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्र संख्या बे०शि०प०/40011-40087 /2023-24 दिनाँक 24.01.2024 द्वारा प्रदत्त निर्देशानुपालन में कार्यालय पत्र संख्या 30898-906/2023-24 दिनोंक 28.01.2024 द्वारा ऐसे शिक्षक एवं शिक्षिका, जो (अकादमिक रिसोर्स पर्सन) के दायित्वों का निर्वहन कर रहे है, की सहमति प्राप्त कर उनकी सहमति के कम में अकादमिक रिसोर्स पर्सन (ARP) के दायित्व से मुक्त करते हुए अन्तःजनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण प्रकिया के अन्तर्गत कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराने की अनुमति प्रदान की गयी है।
श्री नीरज कुमार ए०आर०पी० (हिन्दी विषय) विकासखण्ड हिलौली द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र एवं दी गई सहमति दिनोंक 27.01.2024 के कम में कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी हिलौली के पत्र संख्या 985/2023-24 दिनोंक 28.01.2024 द्वारा प्रस्तुत आख्या के आलोक में श्री नीरज कुमार ए०आर०पी० (हिन्दी विषय) विकासखण्ड हिलौली को अकादमिक रिसोर्स पर्सन (ARP) के कार्यों एवं दायित्वों से मुक्त करते हुए अन्तःजनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण प्रकिया के अन्तर्गत कार्यमुक्त/कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति प्रदान की जाती हैं। श्री नीरज कुमार ए०आर०पी० (हिन्दी विषय) विकासखण्ड हिलौली को निर्देशित किया जाता है कि कार्यालय सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्र दिनॉक 24.01.2024 द्वारा प्रदत्त निर्देशानुपालन में दिनाँक 28.01.2024 को ही कार्यमुक्त होकर परस्पर स्थानान्तरित विद्यालय में पदभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें।