प्रयागराज। यू- डायस पोर्टल के डीसीएफ (डाटा कैप्चर फार्मेट) पर सूचनाएं नहीं देने पर शहर के 24 स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र डॉ. प्रज्ञा सिंह ने निजी स्कूल के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को अंतिम चेतावनी दी है। 23 जनवरी को आवश्यक अभिलेखों के साथ प्रस्तुत होने को कहा है। सूचना नहीं देने पर मान्यता छीनने की कार्रवाई की जाएगी।
जिन स्कूलों को नोटिस दिया गया है उनमें एमएल कॉन्वेंट स्कूल, अली मेमोरियल स्कूल, बाल बिहारी गर्ल्स इंटर कॉलेज, इलाहाबाद पब्लिक स्कूल, बीएल सविता स्कूल, एसकेएस जूनियर हाईस्कूल जगमल हाता, राय देवी पब्लिक स्कूल, बाबा शिशु मंदिर, दिग्गज सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गंगा सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ब्राइट स्टार
■ खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रबंधकों-प्रधानाचार्यों को दी चेतावनी
■ सूचना नहीं देने पर मान्यता छीनने की कार्रवाई की जाएगी
पब्लिक स्कूल, सेंट क्रिस्टोफर स्कूल, कौशाम्बी पब्लिक स्कूल का नाम शामिल है।
इनके अलावा प्रयागराज पब्लिक स्कूल, रविन्द्र मेमोरियल स्कूल, जगत तारन गोल्डन जुबली प्राइमरी स्कूल, सीडी पब्लिक स्कूल, प्रगति बाल विद्यालय, लेट आरपी जूनियर हाईस्कूल, जागृति बालिका विद्यालय, श्यामा देवी प्राथमिक विद्यालय, आरए मोमोरियल प्राथमिक विद्यालय, चिल्ड्रेन एकेडेमी प्राथमिक विद्यालय फाफामऊ और चिल्ड्रेन गार्डेन स्कूल मेंहदौरी को भी दिया गया है