लखनऊ : वर्ष 2024-25 की अग्निवीरों की भर्ती के लिए सेना फरवरी में युवाओं के आनलाइन पंजीकरण शुरू करेगी। पंजीकरण के बाद लखनऊ सहित देशभर में कामन प्रवेश परीक्षा (सीईई) होगी। सफल अभ्यर्थियों को भर्ती रैली के लिए बुलाया जाएगा।
सेना में अग्निवीर जीडी, तकनीकी, ट्रेड्समैन और एसकेटी के पदों के लिए भर्ती रैली में पिछले वर्ष ही परिवर्तन किया है। पहले रैली की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होती थी। रैली में सफल अभ्यर्थी ही शारीरिक दक्षता व मेडिकल के बाद सीईई में शामिल होते थे। अब सेना की वेबसाइट www. joinindianarmy.nic.in पर पहले आवेदन करना होता है। भर्ती मुख्यालय लखनऊ के अंतर्गत आने वाले लखनऊ, औरैया, बाराबंकी, कन्नौज, गोंडा, बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर, कानपुर नगर, उन्नाव, कानपुर देहात, महोबा व चित्रकूट के अभ्यर्थी फरवरी के पहले सप्ताह से आवेदन कर सकेंगे।