*काम की जानकारी* *इनकम टैक्स कितना कटेगा, कितनी करनी होगी बचत ?????*
*69000 Batch (Without NPS OLD Tax regime)* इस बैच के ज्यादातर शिक्षकों का NPS नहीं कटता है.
*Total Income*
=672464(Salary)
+12208(DA Difference)
+6908(Bonus)
= *Rs 6,91,580*
*Deductions*
=50000(SD)
+16080(HRA)
+0(NPS)
+1,25,500(Minimum 80C)
=*Rs 1,91,580*
*Taxable income*
= 691580-191580= 500000
*Tax on total income= Rs12500*
Tax rebate under sec 87A= 12500
*Payable tax = 0*
*Note- 1. यहाँ यह ध्यान देने योग्य है की 69000 बैच को टैक्स शून्य करने के लिए कम से कम बचत *Rs 1,25,500* की करनी होगी . लेकिन उन्हें इससे दो से पांच हजार *अधिक की* बचत ही करनी चाहिए, क्योंकि कभी कभी अन्य स्रोतों से आय भी इसमें जुड़ जाती है , जिसकी जानकारी अक्सर आई टी आर फाइल करते समय होती है… तब उस समय दिक्कत हो सकती है.
2. यदि किसी कारण कोई बचत करने में असमर्थ है तब इस बैच के लोगों को परेशान होने की जरुरत नहीं है…..उन्हें नए टैक्स रेजीम में ही रहना चाहिए. इसमें उनका टैक्स शून्य हो जायेगा . क्योंकि उनकी कुल आय *सात लाख से कम ही है*… हाँ लेकिन यह ध्यान रहे की इसमें अन्य स्रोतों से आय नहीं जोड़ा गया है….
*सभी के लिए एक और अन्य महत्वपूर्ण बात , यदि आपने शेयर मार्किट में पैसा लगाया है तो उसकी गणना अलग तरीके से होती है.. तब आप साधारण वेतनधारी टैक्स पेयर नहीं है…..* टैक्स सेविंग वाले म्यूच्यूअल फंड्स इससे अलग है….
By *Nest Egg ITR*
Vikas