प्रतापगढ़। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण होने के बाद शिक्षा विभाग कक्ष निरीक्षकों की तैनाती में जुट गया है। कक्ष निरीक्षकों व मूल्यांकन के लिए परीक्षकों की छयूटी निर्धारण ऑनलाइन किया जाएगा। इस कार्य के लिए कॉलेजों की ओर से शिक्षकों का डाटा ऑनलाइन अपलोड करने का काम शुरू हो गया है।
यूपी बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी। परीश्व में 110889 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इसमें हाईस्कूल के 57114 व इंटर के 53775 परीक्षार्थी है। 199 केंद्रों पर परीक्षा होगी। नकल विहीन परीक्षा के शिक्षा विभाग ने उत्तर पुस्तिकाओं और प्रश्नपत्रों को 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखने का आदेश दिया गया है।
कक्ष निरीक्षकों और परीक्षकों की तैनाती को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
प्रधानाचायों को शिक्षकों का डाटा अपलोड करने का कहा गया है। इसके बाद सचिव कार्यालय की ओर से कक्ष निरीक्षक व परीक्षक की ड्यूटी ऑनलाइन लगाई जाएगी। इस बार करीब 6929 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
बोर्ड के नियमों के अनुसार प्रत्येक 20 छात्र पर एक कक्ष निरीक्षक की तैनाती की जाती है। डीआईओएस सरदार सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी किए गए निर्देशों का पालन किया जाएगा। कक्ष निरीक्षकों और परीक्षकों की डयूटी ऑनलाइन लगाई जाएगी।
वहीं अब कक्ष निरीक्षकों व मूल्यांकन करने वाले परीक्षकों की ड्यूटी ऑनलाइन लगाई जाएगी।
पौने तीन लाख सीसीटीवी कैमरों से बोर्ड परीक्षा की होगी निगरानी
प्रयागराज। पूर्वी बोर्ड परीक्षा 2024 में नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए बोर्ड की तरफ से विशेष तैयारियां की जा रही हैं। 22 फरवरी से शुरू हो रही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए वायस रिकार्डर युक्त करीब पौने तीन लाख सीसीटीवी कैमरों का प्रयोग किया जाएगा। इन सभी सीसीटीवी कैमरों का लिंक बोर्ड मुख्यालय के पास होगा। ऐसे में बोर्ड अधिकारी किसी भी जिले के किसी भी केंद्र का ऑनलाइन निरीक्षण कर सकेंगे। यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार 56 लाख के करीब परोक्षार्थी हर्वस्कूल और इंटरमीडिएट को बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। नकल रोकने के लिए इस बार चोर्ड की तरफ से परीक्षा केंद्रों और विद्यालयों में चने स्ट्रांग रूम की निगरानी के करीब करीच पीने तीन लाख सीसीटीवी कैमरों की मदद लेने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही प्रयागराज स्थिति बोर्ड मुख्यालय और लखनऊ के शिविर कार्यालय में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी स्थापित किया जाएगा। संवर