लखनऊ। अटेवा पेंशन बचाओ मंच की ओर से रन फॉर ओपीएस रैली का आयोजन होने जा रहा है। इस रैली में प्रदेश भर से कर्मचारी जुटेंगे। गोमती नगर स्थित रिवर फ्रंट पर एक कार्यक्रम में अटेवा के अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने बुधवार को कहा कि पेंशन की लड़ाई जारी रहेगी। अध्यक्ष विजय बंधु ने कहा कि चार फरवरी को रन फॉर ओपीएस रैली का आयोजन लखनऊ के 1090 चौराहे पर किया जा रहा है। इस अवसर पर कर्मचारियों के मुद्दों को मुखरता से उठाया जाएगा।
147
previous post