लखनऊ। 22 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने डीआईओएस को निर्देश जारी किए हैं।
इसमें कहा गया है कि जिस विषय की परीक्षा होगी, उस दिन उस विषय के शिक्षकों की आंतरिक निरीक्षण दस्ते में ड्यूटी नहीं लगेगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले ही परीक्षार्थी की सघन जांच के लिए शिक्षकों के दस्ते का गठन किया जाए। आंतरिक निरीक्षण दल में एक महिला शिक्षिका समेत तीन सदस्य होंगे। पुरुष सदस्य बालिका परीक्षार्थियों की तलाशी नहीं लेंगे।
बोर्ड परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जारी किए निर्देश
बोर्ड परीक्षा अवधि तक सभी केंद्र अधीक्षकों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के अधिकार दिए गए हैं। वह इसका प्रयोग कर परीक्षा को नकलविहीन व निर्विघ्न तरीके से आयोजित कराना सुनिश्चित करेंगे। इस साल पहली बार माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी क्षेत्रीय केंद्रों में भी परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी की व्यवस्था की जाएगी। जबकि प्रयागराज व लखनऊ स्थित निदेशालय से भी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी। ब्यूरो