खेतासराय। क्षेत्र के मानीकला गांव में दो जनवरी को विवाद के बाद शिक्षामित्र जमशेद की लाठी डंडे से पिटाई कर दी गई थी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए रविवार को शिक्षकों व शिक्षामित्रों ने थाने पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
जमशेद अहमद प्राथमिक विद्यालय मानीकलां में शिक्षामित्र हैं। बीते दो जनवरी को दोपहर डेढ़ बजे वह गांव में अपने खेत की सिंचाई कर रहे थे। तभी गांव के एक व्यक्ति से खेत में जानवर चरने को लेकर विवाद हो गया। विवाद में जमशेद को लाठी डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। जमशेद का उपचार पीएचसी और जिला अस्पताल पर कराया गया।
जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षामित्र संघ संदीप यादव के नेतृृत्व गिरफ़्तारी की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर अजय यादव, डीके यादव, सत्येंद्र यादव, कैलाश साहनी, रामफेर गौतम, मोहम्मद खालिद आदि मौजूद रहे। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है।