प्रयागराज, । ऑल टीचर्स एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) की ओर से गुरुवार को सिविल लाइंस हनुमान चौराहा से सुभाष चौराहा तक मतदाता जागरूकता पेंशन मार्च निकाली गई।
प्रदेश संगठन मंत्री अशोक कनौजिया, प्रदेश आईटी सेल प्रभारी सैय्यद दानिश इमरान और राष्ट्रीय आईटी सेल सदस्य संजय पटेल ने कहा कि हम सरकार से
मांग करते हैं कि देश के लिए

शहादत देने वाले जवानों सहित
85 लाख शिक्षक कर्मचारी और
अधिकारियों की पुरानी पेंशन
बहाल की जाए। सरकार निजीकरण पर रोक लगाए। जिला अध्यक्ष जितेन्द्र उर्फ जीतू, आरके यादव और जिला कोषाध्यक्ष नरेन्द्र ने कर्मचारियों को सुभाष चौराहे पर शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई।