How To Cheak How Many SIM ON Your Name: आपके नाम से कितने नंबर एक्टिव है या मेरे नाम कितने सिम कार्ड चल रहे हैं यह अप सब घर बैठे चेक कर सकते है यदि अप सीम कार्ड के दुरूपयोग से बचना चाहते है तो अपने आधार कार्ड की मदद से आप अपने आधार कार्ड पर कितने सिम एक्टिवेट है इसका पता आप घर बैठे लगा सकते है इसके लिए आपका आधार कार्ड फ़ोन नंबर से लिंक होना चाहिए क्योकि आधार कार्ड की वरिफ़िकतिओन के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा. इसके बाद ही आप अपने आधार कार्ड से जुडी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
अधिकारियो ने कहा की एक आधार कार्ड पर 18 सिम ही एक्टिव रह सकते है यदि आपकी जानकारी के बिना अगर कोई आपके नाम सिम कार्ड नंबर चला रहा हो तो ऐसे में दूर संचार विभाग ने आधार कार्ड माध्यम से सिम कार्ड नंबर पता करने के लिए पोर्टल जारी किया है tafcop.dgtelecom.gov.in लांच किया है आप निचे दिए गये सिंपल स्टेप को फॉलो कर अपने सिम कार्ड का पता लगा सकते है |
सबसे पहले आपको अघिकारिक वेब साईट पर जाना है tafcop.dgtelecom.gov.in को ओपन करना है
इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दाल कर OTP पर क्लिक करना है
आपको अपना OTP दाल कर validate पर क्लिक करना है
इसके बाद आपके आधार कार्ड से जितने भी सिम जुड़े हुए है वो सब आपको अपनी स्क्रीन पर दिखाई देंगे
वेबसाइट लिंक: 👉 https://www.sancharsaathi.gov.in/
आप घर बैठे Block और Deactivate करा सकेंगे नंबर
इस पोर्टल के माद्यम से आप घर बैठे अपने एक्टिव नम्बरों का पता कर सकते है और उन्हें घर बैठे ब्लाक या डीएक्टिवेट भी करा सकते है टेलिकॉम कंपनी के इस पोर्टल के माध्यम से सिम कार्ड के साथ हो रहे फ्रोड से बचा जा सकता है