धामपुर। बिजनौर में करीब 1743 प्राइमरी, कंपोजिट स्कूलों में टैबलेटों का वितरण किया गया। लेकिन टैबलेटों को अभी चालू नहीं किया सका है। बताया गया कि शिक्षक टैबलेटों को सिमों को डालकर चैक कर रे हैं। अब तक चार ब्लाकों में पांच टैबलेटों के खराब होने की शिकायत मिली है। जिनको बदलने की प्रक्रिया चल रही है।
बीएसए जयकरन सिंह यादव ने बताया कि जिले के 1743 स्कूलों में सात दिसंबर को टैबलेटों का वितरण हुआ था। लेकिन अभी तक शिक्षकों द्वारा निजी आईडी पर सिमों को क्रय कर चालू नहीं किया गया है। अभी शिक्षकों द्वारा अपने पुरानी सिमों को डालकर टैबलेटों को चैक किया जा रहा है। चैक करने पर चार ब्लाकों में पांच टैबलेटों के खराब होने की शिकायत मिली है। जिन्हें बदलने की प्रक्रिया की जा रही है।
बीएसए ने अन्य स्कूलों के शिक्षकों से भी चैक करने का सुझाव दिया है। बताया गया कि विभाग की ओर से अभी संबंधित कंपनी को क्रय टैबलेटों का भुगतान नहीं हुआ है। इसलिए जिन स्कूलों के टैबलेटों में खराबी है या वे चल नहीं पा रहे हैं तो वह रिपोर्ट से अवगत करा बदलवा लें। अभी तक चार ब्लाकों नूरपुर में दो, अफजलगढ़ में दो और नजीबाबाद के एक स्कूल में टैबलेट के खराब होने की शिकायत मिली है।
– अभी अधिकांश शिक्षकों ने नहीं लिए सिम : बीएसए
बीएसए ने बताया कि जिले में अभी कुछ स्कूलों के शिक्षकों ने अपनी निजी आईडी पर सिम क्रय कर टैबलेटों को चालू किया है। अधिकांश शिक्षकों ने अभी निजी आईडी पर सिम नहीं खरीदे। उन्हें केवल निदेशालय के आदेश का इंतजार है। जैसे ही आदेश प्राप्त होगा तो वह अपनी निजी आईडी से सिम खरीद कर टैबलेटों को चालू कर विभाग और छात्र हित में उपयोग करना शुरू कर देंगे।