लखनऊ (सरला यादव)। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश प्रतिनिधि मण्डल ने प्रांतीय अध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश संदीप सिंह, महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा, अपर शिक्षा निदेशक बेसिक शिविर गणेश कुमार, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल से शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधि मण्डल ने शिक्षक समस्याओं पर चर्चा करते हुए प्रदेश के अन्य कर्मचारियों की भांति परिषदीय शिक्षकों को भी क्रमशः 10 वर्ष, 16 वर्ष एवं 26 वर्ष की सेवा पर एव सीव पीव की सुविधा देने, पंडित दीनदयाल उपाध्याय निःशुल्क चिकित्सा एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति की सुविधा प्रदान करने, शिक्षा हित में बाल गणना, आफ लाइन शिक्षक प्रशिक्षण एवं अन्य विभागीय कार्य ग्रीष्मकालीन अवकाश जून माह में
सम्पादित कराने तथा उसके बदले 27 दिनों का अर्जित अवकाश देने, विद्यालयों के सुव्यवस्थित संचालन एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक का पद अनिवार्य रूप से सृजित करने, परिषदीय शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षकों की भांति शत प्रतिशत प्रोन्नति वेतनमान का लाभ देने, शिक्षकों और कार्मिकों को अर्धदिवस आकस्मिक अवकाश प्रदान करने एवं वर्षों से रिक्त चल रहे जूनियर हाईस्कूल के हेडमास्टर के पदों पर शिक्षकों की पदोन्नति करने के सम्बंध में मांगपत्र बेसिक शिक्षा मंत्री एवं प्रदेश के
शिक्षाधिकारियों को सौंपा। प्रतिनिधि मण्डल में प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय मणि त्रिपाठी, प्रांतीय उपाध्यक्ष विनोद कुमार बिंद, प्रांतीय महामंत्री अरुणेंद्र कुमार वर्मा, प्रांतीय सदस्य राजेश कुमार, प्रांतीय सदस्य सुरेश चंद्र मिश्र, मंडल महामंत्री लखनऊ मंसूर आलम, मंडल महामंत्री प्रयागराज ब्रजेंद्र सिंह, जिला संयोजक भदोही आशीष सिंह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बाराबंकी धर्मेन्द्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष बाराबंकी अरविन्द कुमार, जिला संयुक्त मंत्री हेमन्त यादव, आदित्य प्रताप सिंह, पंकज वर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे