लखनऊ। कड़के की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने आठवीं तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। यह आदेश सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा। पहले स्कूल छह जनवरी तक बंद रहने थे। वहीं कक्षा नौ से 12 तक के स्कूल सुबह दस से तीन बजे के बीच संचालित होंगे। निर्देश है कि कक्षा संचालन, लिखित और प्रायोगिक परीक्षा के दौरान छात्रों को बाहर न बैठाया जाए। विद्यार्थियों के यूनिफार्म पहनने की बाध्यता भी खत्म कर दी गई है। बच्चे ऐसे गर्म कपड़े पहनकर आ सकते हैं जो ठण्ड से बचाव करने में सक्षम हों।
आठवीं तक के स्कूल दस जनवरी तक बंद
प्रयागराज। जिलेभर के आठवीं तक के यूपी बोर्ड, सीबीएसई, सीआईएससीई, संस्कृत और मदरसा बोर्ड के सभी स्कूल दस जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। ठंड, शीतलहर एवं कोहरे के मद्देनजर जिलाधिकारी के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने 10 जनवरी तक अवकाश का आदेश जारी किया है। गौरतलब है कि परिषदीय स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक पहले ही अवकाश घोषित है।