■ ऐसे सभी नव चयनित शिक्षक अभ्यार्थियों को तलाश रहा शिक्षा विभाग
दरभंगा.
बीपीएससी से प्रथम चरण में चयनित कुल 471 शिक्षक, जिला शिक्षा कार्यालय से नियुक्ति पत्र एवं पदस्थापन पत्र प्राप्त कर गायब हो गये. इन लोगों ने विद्यालय में योगदान नहीं दिया. ये नव चयनित शिक्षक कहां हैं. इसकी जानकारी न तो पदस्थापन विद्यालय के प्रधान को है. न ही बीइओ, डीपीओ और डीइओ कार्यालय को. 795 ऐसे नव चयनित अध्यापक भी हैं, जिन्होंने औपबंधिक नियुक्ति पत्र तो प्राप्त किया, परंतु मूल नियुक्ति पत्र एवं पदस्थापन पत्र प्राप्त नहीं किया. एक हजार के लगभग ऐसे भी शिक्षक अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने काउंसेलिंग के उपरांत न तो औपबंधिक और न ही मूल नियुक्ति पत्र के साथ पदस्थापन पत्र प्राप्त किया. ऐसे सभी नव चयनित शिक्षक
