प्रयागराज : कई दिनों शीतलहर और तेज बारिश के बाद रविवार को भगवान भास्कर के दर्शन हुए। इससे लोगों को सर्द और शीतलहर से कुछ राहत मिली। धूप तेज को नहीं रही, लेकिन बादलों के बीच धूप की झलक ने तापमान कुछ बढा दिया। हालांकि आसमान में बादल छाए रहे। मौसम पूर्वानुमानों की मानें तो अगले दो तीन दिन मौसम का मिजाज और भी बदलेगा और ठंड से लोगों को दो चार होना पड़ेगा। नौ जनवरी को भी बारिश होने की संभावना जाहिर की जा रही है। कोहरा तेज होने का अनुमान जताया रहा है।
सुबह से आसमान साफ रहा। समय से धूप निकली। कई दिनों के बाद धूप के दर्शन ने लोगों को काफी राहत दी। कई दिनों की बारिश के चलते कपड़ों को सुखाने में दिक्कत हो रही थी। रविवार को धूप निकली तो लोग छतों पर नजर आए और कपड़े सुखाते देखे गए।