लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने तीन अलग-अलग सीधी भर्तियों के ऑनलाइन आवेदन का लिंक जारी कर दिया है। अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर 1906 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बोर्ड की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा ने बताया, एसआई (गोपनीय) के 268, एएसआई (लिपिक) के 449, एएसआई (लेखा) के 204, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए के 930 व कंप्यूटर प्रोग्रामर ग्रेड-2 के 55 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन लिंक जारी किया गया है। अंतिम तिथि 28 जनवरी है।
यूपी पुलिस एसआई भर्ती के लिए अप्लाई कैसे करें?
UP Police SI Recruitment के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जायें
एसआई और एएसआई भर्ती के लिए उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्टर करें और आवेदन करने के लिए आगे बढ़ें।
अपना फॉर्म भरें, भुगतान करें, दस्तावेज अपलोड करें।
फॉर्म जमा करें और अंतिम पृष्ठ की एक प्रति सहेजें।
👉 आवेदन करने के लिए यहां पर क्लिक करके ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर सीधी भर्ती-2023 । पदों की संख्या: 930 । आवेदन की अंतिम तिथि: (28-01-2024) ।
► प्रोग्रामर ग्रेड-2 के पदों पर सीधी भर्ती-2023 । पदों की संख्या: 55 । आवेदन की अंतिम तिथि: (28-01-2024) ।
► पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती-2023 । पदों की संख्या: 921 । आवेदन की अंतिम तिथि: (28-01-2024) ।
► आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 । पदों की संख्या: 60244 । आवेदन की अंतिम तिथि: (18-01-2024) ।
► आरक्षी नागरिक पुलिस / पी0ए0सी0 के पदों पर कुशल खिलाड़ियों की सीधी भर्ती-2023 । पदों की संख्या: 546 । आवेदन की अंतिम तिथि: (15-01-2024) ।
► उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के पदों पर कुशल खिलाड़ियों की सीधी भर्ती – 2023 । पदों की संख्या: 91 । आवेदन की अंतिम तिथि: (11-01-2024) ।