कानपुर। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर नार्थ सेंट्रल रेलवे इंपलाइज यूनियन (एनसीआरएमयू) और नार्थ सेंट्रल रेलवे इंपलाइज संघ (एनसीआरईएस) ने अलग-अलग स्थानों पर सोमवार से क्रमिक उपवास शुरू किया। कर्मचारी यूनियनों ने एलान किया है कि पुरानी पेंशन बहाल न हुई तो फरवरी में राष्ट्रीय नेतृत्व ट्रेनों के चक्काजाम का फैसला लेगा। रेल यूनियनों का 11 जनवरी तक क्रमिक अनशन चलेगा।
सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पायलट लॉबी के सामने एनसीआरएमयू के पदाधिकारियों ने अनशन शुरू किया। यहां पर आनंद कुमार, जितेंद्र यादव, सत्यजीत और विक्रम यादव ने कहा कि मौजूदा
कार्यरत 80 फीसदी रेल कर्मी पुरानी पेंशन योजना से वंचित हैं।
एनसीआरईएस के पदाधिकारियों ने मंडल अध्यक्ष मान सिंह की अध्यक्षता में गार्ड लॉबी के सामने क्रमिक अनशन शुरू किया। मानसिंह ने कहा कि अभी तो सांकेतिक आंदोलन है। यहां सेराज अहमद, आरएनपी सिंह, भारत भूषण मिश्र, एसनएन श्रीवास्तव और प्रभात कुमार मौजूद रहे। कानपुर में लगभग 14000 तो कर्मचारी कार्यरत हैं।