प्रयागराज। सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2024 के 220 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार से शुरू हो गए। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने नये साल के पहले दिन प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित सेवा के लिए आवेदन शुरू किए हैं।
21 से 40 साल के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी 29 जनवरी तक ऑनलाइन फीस जमा कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दो फरवरी है और आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि नौ फरवरी है। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि प्रारंभिक परीक्षा के स्तर पर वे अपने अभिलेख एवं ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी प्रेषित न करें। बल्कि वे ऑनलाइन आवदेन करते समय सभी चरणों (जैसे ओटीआर, फीस भुगतान, फाइनल सबमिशन, अर्हता से संबंधित संशोधन/त्रुटि सुधार इत्यादि) की सूचनाएं सॉफ्ट व हार्डकापी के रूप में भविष्य के लिए संरक्षित कर लें। प्रारंभिक परीक्षा 51 जिलों में होगी।
12 साल में सबसे कम पद, अभ्यर्थी निराश
प्रयागराज। में पदों की संख्या मात्र 220 होने से प्रतियोगी छात्रों को झटका लगा है। वैसे आयोग ने हर बार की तरह इस बार भी विज्ञापन में लिखा है कि रिक्त पदों की संख्या घट या बढ़ सकती है, लेकिन 12 साल में सबसे कम 220 पद होने से प्रतियोगी छात्र निराश हैं।