नई दिल्ली, । राजधानी में पड़ रही कड़ाके की ठंड और कोहरा के बीच दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सोमवार से स्कूल खोलने का निर्देश जारी किया है।
सभी स्कूलों में कक्षाएं सुबह नौ बजे से शुरू होंगी। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (डीओई) के रविवार के एक परिपत्र में यह सूचना दी। शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि सरकारी और निजी स्कूलों के सभी छात्र 15 जनवरी (सोमवार)
से प्रत्यक्ष रूप से आयोजित कक्षाओं में शामिल होंगे। इसमें नर्सरी, केजी और प्राथमिक कक्षाएं भी शामिल हैं। घने
कोहरे के मद्देनजर एहतियात बरतते हुए डीओई ने कहा कि कोई भी स्कूल (डबल-शिफ्ट स्कूलों सहित) सुबह नौ बजे से पहले शुरू नहीं होगा।
साथ ही अगले निर्देश तक शाम पांच बजे के बाद कक्षाएं आयोजित नहीं होंगी। सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी हमेशा की तरह अपने कार्यस्थल पर आएंगे। स्कूल प्रमुखों को सभी छात्रों, अभिभावकों और कर्मचारियों को रविवार को संशोधित कार्यक्रम के बारे में सूचित करना होगा।
अभिभावक बोले- तबीयत खराब होने का डर सता रहा
नई दिल्ली, प्र.सं.। सरकार के स्कूल खोलने के निर्णय को लेकर अभिभावकों में मिली जुली प्रतिक्रिया है। हालांकि आल इंडिया पैरेंट्स एसोसिएशन ने इसका स्वागत किया है। संगठन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल का कहना है कि यह निर्णय सही है। वहीं, पटपड़गंज निवासी आलोक राव का कहना है कि मेरे दो बच्चे हैं दोनों स्कूल जाते हैं। जिस तरह से दिल्ली का तापमान गिर रहा है और प्रदूषण बढ़ा है ऐसे में कुछ दिन और ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा सकता था। ऐसे में मौसम में बच्चों की तबीयत खराब होने का डर रहता है।