*साथियों नमस्कार*🙏🏻
🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨
*कल 11 जनवरी 2024 को 3-4 सौ की संख्या में प्रदेश के लगभग हर जिले से म्यूचुअल शिक्षक SCERT LUCKNOW में धरना स्थल पर जोर शोर से मौजूद रहे। टीम का नेतृत्व करने के लिए निर्भय जी, भीमसेन जी, पवन पटेल और अन्य साथियों का दिल से आभार।*
1) *सबसे पहले कल डीजी मैडम से मिलकर सारी बातों से अवगत कराया गया। उन्होंने रिलीविंग रोकने वाले आदेश की कमियों को समझा और सचिव सर से मिलकर सही कराने को निर्देशित किया।*
🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨
*2) शाम तक सचिव साहब का इंतजार करने के बाद 1 घंटे की वार्ता चली और उन्होंने सभी दलीलों को दरकिनार कर रिलीव न करने पर दुनिया भर के कारण बता कर सीधे कहा कि रिलीविंग नहीं होगी। और हर एक के मन में निराशा बैठ गई कि अब कुछ नहीं होगा।*
🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨
*3)अब आज तारीख है 12 जनवरी, अब करते हैं मुद्दे की बात , सबसे बड़ी बात है कि सचिव साहब द्वारा दिए गए आदेश में बड़े बड़े loop holes हैं। निराधार हैं*
🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨
*4) जिस तेजस्वी सिंह के ऑर्डर को रिलीविंग रोकने का कारण बनाया गया है उसे 2024-25 में नए ट्रांसफर सेशन में शामिल करने की बात है तो 99 प्रतिशत पूर्ण म्यूचुअल कैसे प्रभावित होता है?*
🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨
*5) अर्चना श्रीवास्तव 2nd टाइम बाहर के म्यूचुअल की है उसे आदेश में अंदर के म्यूचुअल से टैग किया गया, जिससे हमें डर था उसे ग्रीन सिग्नल दिया गया।*
🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨
*अब सचिव महोदय जिद करके बैठ गए हैं कि रिलीविंग नहीं करना है तो बस एक ही चारा है अनवरत भारी संख्या में धरना और उनके ऊपर के ताकतों के समक्ष जिससे वो बैक फुट पर आएं।*
*नोट_ 69000 महिला रिलीविंग में मिड सेशन भी था, कोर्ट स्टे भी था, शीतकालीन, ग्रीशकालीन अवकाश भी नहीं था। फिर भी धरने के दबाव से झुके और उन्हें रिलीविंग मिली। हमें भी ऐसे ही रिलीविंग मिलेगी वरना फिर से वनवास काटने को तैयार रहिए।* 🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨