प्रयागराज। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के दौरान रविवार को जनपद के दो परीक्षा केंद्रों पर दो सॉल्वर पकड़े गए। सिविल लाइंस व नैनी स्थित दोनों दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे थे। बायोमीट्रिक पहचान के मिलान न होने पर उनके फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रविवार को यह परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके लिए सिविल लाइंस स्थित रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। बताया कि उसका नाम अभिषेक पटेल निवासी कोरांव है। वह रोहित केशरवानी निवासी शंकरगढ़ की जगह परीक्षा में बैठा था
