पटना। नये साल 2024 में रेलवे में आने वाली भर्तियों की सूचना आ गई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने भर्ती कैलेंडर 2024 जारी कर दिया है। वेबसाइट rrbcdg.gov.in, rrbajmer.gov.in के अलावा मुंबई, पटना चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद समेत सभी आरआरबी वेबसाइट्स पर आरआरबी का वार्षिक कैलेंडर जारी हो गया है।
एएलपी से टेक्नीशियन, जूनियर इंजीनियर, नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (आरआरबी एनटीपीसी), लेवल 1, मिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटेड कैटेगरी और पैरामेडिकल भर्तियों की प्रक्रिया की जानकारी दी गई है। एएलपी की भर्ती के लिए आवेदन शुरू है। इसके लिए 5696 रिक्तियां
■ सीबीटी 1 टेस्ट जून और अगस्त के बीच संभव तीन चरणों में सफलता के बाद ही दस्तावेज सत्यापन
हैं। परीक्षा सीबीटी 1 टेस्ट जून और अगस्त 2024 के बीच संभव है। वहीं सीबीटी 2 सितंबर में हो सकता है। इसके बाद एप्टीट्यूड टेस्ट नवंबर में है। तीन चरणों में सफलता के बाद दस्तावेज सत्यापन होगा। टेक्नीशियन के लिए नौ हजार रिक्तियां हैं। जुलाई- सितंबर में गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल 4, 5, 6 और गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल 2, 3 के लिए भर्ती की जाएगी।