प्रतापगढ़। गैंग बनाकर प्रतियोगी परीक्षाएं पास कराने वाले शिक्षक को एसटीएफ और पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया गया। शिक्षक के कारनामे से इलाके में खासी चर्चा है।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के गजरिया गांव निवासी प्रमोद कुमार यादव विकासखंड पट्टी के सुखऊ दुबौली प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है। पिता छोटेलाल भी उसी विद्यालय में अध्यापक है। शिक्षक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों से परीक्षा में पास कराने के नाम लाखों रुपये लेता था। सोमवार को सूचना मिलने पर एसटीएफ प्रयागराज व कोतवाली पुलिस ने चिलबिला ओवरब्रिज के पास से प्रमोद को पकड़ लिया।
शिक्षक के पास आठ आधार कार्ड, तीन पैन कार्ड, नौ प्रवेश पत्र और छह एटीएम कार्ड बरामद किया है। पुलिस की पूछताछ में शिक्षक ने बताया कि बरामद हुए दस्तावेज
कूटरचित हैं। उसके गैंग में सात लोग शामिल हैं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों से नकल और पास कराने के नाम पर पैसा लेते हैं। पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नगर कोतवाल आनंदपाल सिंह ने बताया कि उसके साथियों की तलाश की जा रही है।
बच्चों का भविष्य उज्ज्वल करने वाले शिक्षक के कारनामे से हैरत में ग्रामीण
उड्याडीह। पट्टी तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सुखऊ दुबौली में तैनात शिक्षक प्रमोद कुमार यादव के कारनामे की चर्चा सोमवार को दिनभर इलाके में रही। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने वाले शिक्षक के कारनामे से क्षेत्र का नाम बदनाम हो रहा है। प्रमोद फर्जी दस्तावेज पर बनाकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठता रहा। पिता-पुत्र के शिक्षा की डिग्रियों की भी जांच लगभग दस वर्ष पूर्व शुरू हुई लेकिन विभागीय अधिकारियों के लचर रवैये से पूरी नहीं हो सकी