कृपया राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक-गुण०वि० / टेबलेट /8088/2023-24 दिनांक 10 अक्टूबर 2023 (छायाप्रति संलग्न) का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जो लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अन्तर्गत परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के उपयोगार्थ उपलब्ध कराये गये टेबलेट्स हेतु दिशा निर्देश प्रेषण के संबंध में है। उक्त पत्र द्वारा चयनित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के 209863 अध्यापकों के लिये उपलब्ध कराये गये टेबलेट्स के वितरण, पोस्ट डिलीवरी इंस्पेक्शन एवं टेबलेट प्रयोग के संबंध में दिशा निर्देश प्रेषित किये गये हैं। उक्त पत्र के बिन्दु-त में परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को टेबलेट वितरण के संबंध में सुसंगत निर्देश दिये गये हैं। उक्त के संबंध में कतिपय जनपदों द्वारा जनपद के कुछ परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में केवल प्रधानाध्यापक अथवा एकल सहायक अध्यापक कार्यरत होने के दृष्टिगत शिक्षामित्र को टेबलेट वितरण के संबंध में दिशा निर्देश उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया गया है।
तत्क्रम में अवगत कराना है कि शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2022-23 में लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अन्तर्गत्त यू-डायस 2020-21 के आधार पर चयनित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के लिये टेबलेट हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया है। इस संबंध में जनपदों से किये गये अनुरोध के कम में निर्देशित किया जाता है कि राज्य परियोजना कार्यालय के उपर्युक्त संदर्भित पत्र दिनांक 10 अक्टूबर 2023 में प्रदत्त निर्देशानुसार उक्त सूची के विद्यालयों में प्रधानाध्यापक या सहायक अध्यापक कार्यरत नहीं होने की स्थिति में विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्र अथवा कम्पोजिट विद्यालय की दशा में अनुदेशक को टेबलेट का वितरण करते हुये तत्संबंधी मैपिंग की सूचना NBDIUP पोर्टल पर अपलोड की जाये। तद्नुसार शत-प्रतिशत टेबलेट वितरण एवं मैपिंग संबंधी कार्यवाही प्रत्येक दशा में दिनांक 19 फरवरी,
2024 तक पूर्ण कराते हुये तत्संबंधी सूचना प्रबन्ध पोर्टल पर अद्यावधिक की जाये। अग्रेतर यह भी निर्देशित किया जाता है कि भविष्य में यदि उक्त विद्यालय में प्रधानाध्यापक / सहायक अध्यापक की
तैनाती हो जाती है तो शिक्षामित्र अथवा अनुदेशक को वितरित किया गया टेबलेट संबंधित प्रधानाध्यापक / सहायक अध्यापक को हस्तगत कराया जायेगा और तद्नुसार तत्समय मैपिंग पोर्टल पर अद्यावधिक की जायेगी।
अतः निर्देशित किया जाता है कि उपर्युक्तानुसार प्राथमिकता पर टेबलेट वितरण, मैपिंग एवं SOP के अनुसार प्रयोग के संबंध में राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक-10243/2023-24 दिनांक 10 नवम्बर, 2023 (छायाप्रति संलग्न) द्वारा प्रेषित दिशा निर्देशों के अनुसार कार्यवाही पूर्ण पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ कराया जाना सुनिश्चित करें। संलग्नक-उक्तवत्।
