प्रयागराज। समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) भर्ती-2023 की प्रारंभिक परीक्षा में पेपर लीक विवाद के बाद अगली बड़ी भर्ती के लिए 17 मार्च को पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होने जा रही है। यह भर्ती अभ्यर्थियों के साथ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की भी परीक्षा लेगी। जिस तरह आरओ/एआरओ भर्ती
की पूर्व की परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले सामने आ चुके हैं, उसी तरह पूर्व में पीसीएस परीक्षा में भी
आयोग इलाहाबादे प्रदेश लोक सेवा उत्तरप्र
17 मार्च को 54 जिलों में प्रस्तावित है पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा
पेपर लीक को लेकर विवाद हो चुका है। ऐसे में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने पारदर्शिता के साथ परीक्षा का आयोजन बड़ी चुनौती होगी। इससे पूर्व आरओ/एआरओ भर्ती-2016 की प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक हुआ था और परीक्षा निरस्त कर दोबारा आयोजित की गई थी।
वहीं, पीसीएस-2015 में भी प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक होने से परीक्षा निरस्त कर दी गई थी और दोबारा कराई गई थी। वहीं, पीसीएस
2016 की मुख्य परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज, प्रयागराज में हिंदी की जगह निबंध का पेपर बांट दिया गया था, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था और यह परीक्षा भी निरस्त किए जाने के वाद दोबारा कराई गई थी। अब 17 मार्च 2024 को पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा होने जा रही है। पीसीएस के 220 पदों पर भर्ती के लिए साढ़े पांच लाख आवेदन आए हैं और यह परीक्षा प्रदेश के 54 जिलों में आयोजित की जानी है