बरेली, राज्यमंत्री एवं शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पन्न लिखकर पुलिस भर्ती परीक्षा दोबारा कराने का अनुरोध किया है। पत्र में मंत्री ने लिखा है कि उनसे मिले कुछ युवाओं ने उन्हें बताया कि पुलिस भर्ती के चारों पाली का पेपर लीक हो गया था। उन्होंने इसके साक्ष्य भी दिए। इसी आधार पर पेपर लीक को उन्होंने युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बताते हुए मामले की जांच कराने और दोबारा पेपर कराने का अनुरोध किया है।
सोमवार दोपहर जिले के सात-आठ युवा वन, पर्यावरण, जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना से मिले। मंत्री के मुताबिक युवाओं ने उनसे कहा कि 17 एवं 18 फरवरी को चार पालियों में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। पत्र में मंत्री ने कहा है कि पेपर लीक होने से परीक्षार्थियों का बहुत नुकसान हुआ है।
यूपी पुलिस कर रही खंडनः सोशल साइट एक्स पर यूपी पुलिस के फैक्ट चेक हैंडल से पेपर लीक को अफवाह करार दिया गया है। इसमें कहा गया है कि अराजक तत्व ठगी के लिए टेलीग्राम की एडिट सुविधा का उपयोग कर सोशल मीडिया पर पेपर लीक संबंधी भ्रम फैला रहे हैं। पुलिस और भर्ती बोर्ड इनकी तलाश कर रहा है।
वन मंत्री का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल
राज्यमंत्री से मिलने वाले युवा तो सामने नहीं आए लेकिन कुछ ही देर में उनका पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसको लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। यह पत्र तेजी से वायरल और शेयर किया जा रहा है।
GG आठ युवा मुझसे मिले थे, उन्होंने बताया कि यूपी पुलिस की भर्ती का चारों पालियो का पेपर लीक हो गया था। उन्होंने कुछ साक्ष्य भी दिखाए। इसी आधार पर मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिखकर जांच व दोबारा पेपर का अनुरोध किया है।- डॉ. अरुण कुमार, राज्यमंत्री
उ०प्र० पुलिस परीक्षा को पुनः कराने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र ।