लखनऊ। जिनके ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता 31 जनवरी से 15 फरवरी के समाप्त हो गई और वह बन नहीं सके, ऐसे लाइसेंस 29 फरवरी तक वैद्य जाएंगे। इसको लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है इससे उन लोगों को राहत मिलेगी जो परिवहन विभाग का सारथी पोर्टल S तकनीक गड़बड़ियों के कारण समय से अपने लर्निंग या परमानेंट लाइसेंस नहीं बनवा सके थे। मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 31 जनवरी से 12 फरवरी तक सारथी पोर्टल गड़बड़ रहा। जिससे आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ब्यूरो
202
previous post