महोदय
विनम्र अनुरोध के साथ अवगत कराना है कि महानिदेशक महोदय स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा 10 नवम्बर 2023 को पत्रांक-गुण0वि0/टाइम एंड मोशन/10242/2023-24 जारी किया गया है। उक्त आदेश के माध्यम से बेसिक शिक्षकों को अपने पंजीकृत मोबाइल नम्बर से प्रेरणा ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। जो किसी भी प्रकार से उचित एवं व्यवहारिक नहीं है।
ज्ञातब्य हो कि प्रेरणा ऐप के सम्बंध में 03 सितंबर 2019 को आप द्वारा तत्कालीन बेसिक शिक्षा मंत्री माननीय डॉक्टर सतीश द्विवेदी जी की अध्यक्षता में संगठन के साथ बैठक की गई थी। उक्त बैठक में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रमाणिक तथ्यों के आधार पर उक्त ऐप की कमियों को उजागर करते हुए विरोध किया गया था तथा प्रेरणा ऐप को निजी मोबाइल में डाउन लोड करने से स्प्ष्ट इनकार किया गया था। उक्त बैठक में ही तत्कालीन बेसिक शिक्षा मंत्री जी ने महानिदेशक सहित विभागीय उच्च अधिकारियों के समक्ष घोषणा कर संगठन को भरोसा दिया था कि प्रेरणा ऐप से बेसिक शिक्षकों की उपस्थिति नहीं ली जाएगी। इस भरोसे के आधार पर विभागीय सहयोग हेतु शिक्षकों ने अपने मोबाइल में प्रेरणा ऐप को डाउन लोड कर लिया था। 04 वर्ष बाद अपने निर्णय से मुकर कर पुनः आदेश जारी किया गया। इस कारण प्रदेश का बेसिक शिक्षक आक्रोशित एवं आंदोलित हो रहा है। प्रदेश का बेसिक परेशान एवं बाध्य होकर विभागीय जबरदस्ती के विरुद्ध निम्नांकित मांगे पूर्ण किये जाने तथा मोबाइल, टेबलेट, एवं संचालन हेतु विभागीय आई0डी0 सिम एवं डेटा न उपलब्ध कराने के बावजूद जबरन कार्यवाही का भय दिखाकर जबरदस्ती डिजीटाइजेशन के विरुद्ध दिनांक 29 फरवरी 202 को प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर धरना देकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से माननीय मुख्य मंत्री जी को ज्ञापन भेजेंगे। फिर भी समाधान न होने की दशा में महानिदेशक स्कूल शिक्षा के कार्यालय पर विशाल धरना दिया जायेगा।