प्रयागराज, पहले दिन की यूपी बोर्ड के हाईस्कूल के प्रश्नपत्र जहां छात्रों के अपेक्षा अनुसार रहे, वहीं इंटरमीडिएट का पेपर काफी विस्तृत होने से परीक्षार्थियों को समय की कमी खल गई।
सीएवी इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की परीक्षा देने वाले आदित्यांश श्रीवास्तव ने बताया कि हिंदी का प्रश्नपत्र आसान आया। सभी प्रश्न
पाठ्यक्रम के भीतर से थे और उत्तर देने में कोई समस्या नहीं हुई। वहीं, हाईस्कूल की छात्रा अंकिता गुप्ता ने कहा कि पेपर पैटर्न उम्मीद के मुताबिक आया। प्रश्नों का उत्तर देने में कोई कठिनाई नहीं हुई।
वहीं इंटर के प्रियम केसरवानी ने बताया कि हिन्दी के प्रश्नपत्र काफी विस्तृत रहा। जिसे हल करने में काफी समय लगा। प्रश्न पाठ्यक्रम से ही पूछे गए थे। वहीं, खुशी गोस्वामी ने बताया कि प्रश्न तो सरल रहे लेकिन परीक्षा के दौरान समय पड़ गया।