नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) इस साल के अंत में कक्षा नौ से 12वीं तक के कुछ चुनिंदा स्कूलों में खुली किताब के जरिये परीक्षा (ओपन बुक परीक्षा- ओबीई) की प्रयोगात्मक कार्यक्रम की योजना बना रहा है।
अधिकारियों के मुताबिक, दिसंबर, 2023 में सीबीएसई शासकीय निकाय की बैठक में इस परियोजना को लेकर चर्चा की गई।
सीबीएसई शासकीय निकाय की बैठक में परियोजना को लेकर हुई चर्चा
हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में इस प्रारूप को अपनाने की कोई योजना नहीं है। अधिकारी ने कहा, यह योजना राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा में की गई सिफारिशों के अनुरूप