प्रतापगढ़। प्रयागराज के बेलहट में नवनिर्मित अटल आवासीय विद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाकर दस फरवरी कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा 25 फरवरी को होगी। जिले के नोडल अधिकारी और सीडीओ नवनीत सेहरा ने बताया कि श्रमिकों के बच्चों तथा कोविड महामारी के दौरान निराश्रित हुए बच्चों एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत पात्र बच्चे ही आवेदन कर सकते हैं। बताया कि शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा छह में 140 और कक्षा नौ में 140 बच्चों का प्रवेश होगा।
195
previous post