वर्ष 2023-24 में समग्र शिक्षा योजनान्तर्गत तथा पी०एम० श्री योजनान्तर्गत भारत सरकार द्वारा विकसित गवर्नमेण्ट-ई-मार्केटप्लेस, जेम (GeM) के माध्यम से स्पेशल एजूकेटर्स का चयन किये जाने के सम्बन्ध में। महोदय / महोदया,
कृपया राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांकः समे०शि० /12634/2023-24 दिनांक 15 जनवरी 2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके द्वारा जनपद हेतु निर्धारित लक्ष्य के अनुसार स्पेशल एजूकेटर्स को आउटसोर्स करने हेतु चयन की कार्यवाही पूर्ण कराते हुए दिनांक 20 जनवरी 2024 तक राज्य परियोजना कार्यालय को अवगत कराने एवं लक्ष्य के सापेक्ष स्पेशल एजुकेटर्स का चयन न किये जाने के सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण भी उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था।
उपर्युक्त के अतिरिक्त समग्र शिक्षा योजनान्तर्गत राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांकः समे०शि०/आई०टी०आर०टी०/9935/2023-24 दिनांक 06 नवम्बर, 2023 एवं पत्रांकः समे०शि०/ आई०टी०आर०टी०/10653/2023-24 दिनांक 23 नवम्बर, 2023 तथा पी०एम० श्री योजनान्तर्गत राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांकः समे०शि०/ आई०टी०आर०टी०/10655/2023-24 दिनांक 23 नवम्बर, 2023 तथा पत्रांकः समे०शि० /आई०टी०आर०टी०/11799/2023-24 दिनांक 22 दिसम्बर, 2023 के द्वारा स्पेशल एजूकेटर्स के चयन की कार्यवाही पूर्ण करने हेतु अनुस्मरण पत्र भी प्रेषित किये गये हैं।
उक्त के सम्बन्ध में दूरभाष / समीक्षा बैठकों में समीक्षा करने पर ज्ञात हुआ कि अद्यतन समग्र शिक्षा योजनान्तर्गत मात्र 08 जनपद – बस्ती, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, कन्नौज, श्रावस्ती, सोनभद्र, लखनऊ एवं फतेहपुर में ही लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत तथा जनपद झांसी में 12 के लक्ष्य के सापेक्ष 05, शाहजहांपुर में 08 के लक्ष्य के सापेक्ष 02, ललितपुर में 06 के लक्ष्य के सापेक्ष 03, गोरखपुर में 11 के लक्ष्य के सापेक्ष 06, मैनपुरी में 06 के लक्ष्य के सापेक्ष 05, सहारनपुर में 14 के लक्ष्य के सापेक्ष 01, बहराइच में 12 के लक्ष्य के सापेक्ष 02, एवं बरेली में 12 के लक्ष्य के सापेक्ष 03 स्पेशल एजूकेटर्स के चयन की कार्यवाही पूर्ण की गई है। शेष जनपदों में चयन की कार्यवाही अद्यतन अपूर्ण है।
इसके अतिरिक्त पी०एम० श्री योजनान्तर्गत अब तक मात्र जनपद गौतमबुद्धनगर में ही लक्ष्य के सापेक्ष शत- प्रतिशत जनपद बरेली में 09 के लक्ष्य के सापेक्ष 03 तथा बहराइच में 10 के लक्ष्य के सापेक्ष 01 स्पेशल एजूकेटर्स के चयन की कार्यवाही पूर्ण की गई है, शेष जनपदों में अब तक चयन की कार्यवाही पूर्ण नहीं की गई है।
उपर्युक्त के कम में उल्लेखनीय है कि समग्र शिक्षा योजनान्तर्गत 299 स्पेशल एजूकेटर्स के चयन हेतु पत्रांक आई०टी०आर०टी० / समे०शि० / आई०टी०आर०टी०/ 2209/2023-24 दिनांक 23 मई, 2023 एवं पी०एम० श्री योजनान्तर्गत 693 स्पेशल एजूकेटर्स के चयन हेतु पत्रांकः समे०शि०/पी०एम०श्री / एस०ई० / 8046 / 2023-24 दिनांक 27 सितम्बर, 2023 के द्वारा जेम पोर्टल के माध्यम से चयन की कार्यवाही पूर्ण करने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश प्रेषित किये गये थे। इस