PRIMARY KA MASTER: शिक्षक को सशर्त मिली विदेश यात्रा पर जाने की स्वीकृति,देखें यह आदेश
मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), लखनऊ द्वारा श्री सैय्यद इश्तियाक अली, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय, मिलिक, विकास खण्ड-मछरेहटा, जनपद-सीतापुर का विदेश जाने हेतु प्रार्थना पत्र संस्तुति सहित अग्रसारित किया गया है।
शिक्षा निदेशक (बेसिक) उ०प्र० लखनऊ के अनुमोदनोपरान्त श्री सैय्यद इश्तियाक अली, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय, मिलिक, विकास खण्ड-मछरेहटा, जनपद-सीतापुर को मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), लखनऊ की संस्तुति के आधार पर दिनांक 01.05.2024 से दिनांक 30.06.2024 तक व्यक्तिगत कारणों से अवैतनिक अवकाश के साथ विदेश जाने की अनापत्ति इस प्रतिबन्ध के साथ प्रदान की जा रही है कि अवकाश अवधि के उपरान्त विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व सम्बन्धित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस आशय का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाना होगा कि अवकाश अवधि का उपभोग विदेश में इस पते ‘मक्का मदीना’ पर रहकर जिस हेतु अवकाश की माँग की गयी है उसी के लिये उपभोग किया गया है तथा अवकाश अवधि में किसी प्रकार के वृत्ति व्यवसाय एवं अन्य उपागम से किसी प्रकार की आय अर्जित नहीं की गयी है। विदेश में रहने की अवधि दिनांक 01.05.2024 से दिनांक 30.06.2024 के पश्चात विद्यालय में समय पर कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा। यदि दिनांक 01.07.2024 को विद्यालय में कार्यभार ग्रहण नही किया जाता है तो यह अनापत्ति निर्गत होने के दिनांक से स्वतः समाप्त मानी जायेगी।
यह अनापत्ति व अवैतनिक अवकाश किसी प्रकार के अध्ययन के लिये नहीं दी जा रही है।