चंदौसी। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय स्कूलों के बच्चों का शैक्षिक स्तर सुधारने और उनका मूल्यांकन करने के लिए निपुण भारत अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत शिक्षकों के लिए बच्चों को निपुण बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह अभियान परिषदीय विद्यालयों में करीब 26 मार्च तक चलेगा। इस बीच ब्लॉक बनियाखेड़ा के करीब 480 शिक्षक और 209 शिक्षामित्र ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगा दी है। ऐसे में निपुण भारत मिशन अभियान पूरी तरह से सफल नहीं हो पाएगा।
ब्लॉक बनियाखेड़ा में करीब 166 विद्यालय है। जिसमें करीब 25,250 के करीब बच्चें शिक्षा ग्रहण करते हैं। इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को भाषा और गणित में निपुण बनाने के लिए शासन द्वारा निपुण भारत भारत अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शिक्षकों को कक्षा एक से तीन तक के छात्र छात्राओं को निपुण बनाने की जिम्मेदारी सौंपी
गई है। शिक्षकों को इसके लिए अभियान चलाकर प्रशिक्षित भी किया जा चुका है। प्रत्येक महीने अभियान की सफलता के लिए बच्चों का मूल्यांकन भी किया जाता है। यह अभियान 26 मार्च तक स्कूलों में चलाया जाएगा। ऐसे में परिषदीय स्कूलों के करीब 480 शिक्षक, 209 शिक्षामित्र जिन पर निपुण अभियान सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह 22 फरवरी से यूपी बोर्ड परीक्षा में व्यस्त है। ऐसे में बच्चों को किसी प्रकार से निपुण बनाया जा सकेगा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं में सहयोग के लिए शासन और प्रशासन से निर्देश मिले है। जिसके तहत शिक्षकों की ड्यूटी यूपी बोर्ड परीक्षा में लगाई गई है। शेष शिक्षक निपुण भारत अभियान के तहत दी गई जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे। निपुण भारत अभियान पर किसी प्रकार का असर न पड़े। इसका पूरा प्रयास
किया जाएगा। – अरूण कुमार, बीईओ बनियाखेड़ा
आचार संहिता से पहले छात्रवृत्ति देने की तैयारी
लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले छात्रों को शुल्क भरपाई के साथ छात्रवृत्ति देने की तैयारी चल रही है। कक्षा-9 व 10 के सामान्य व एससी वर्ग के विद्यार्थियों के खाते में इसी सप्ताह राशि भेज दी जाएगी।
मालूम रहे कि प्रदेश सरकार ढाई लाख रुपये तक आय वाले अनुसूचित जाति व जनजाति और दो लाख रुपये
तक आय वाले अन्य वर्गों के परिवारों के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति के साथ शुल्क भरपाई की सुविधा देती है। समाज कल्याण विभाग के सूत्रों के
मुताबिक 10 मार्च तक आचार संहिता लगने की उम्मीद है। डाटा के जांच आदि की तैयारियां इसी हिसाब से की जा रही हैं कि मार्च के पहले सप्ताह में ही भुगतान कर दिया जाए। योजना के तहत सभी वर्गों के 50 लाख से ज्यादा छात्र लाभान्वित होंगे। अन्य वर्गों के कक्षा-9 व 10 के विद्यार्थियों को भी शीघ्र भुगतान किए जाने की योजना है। ब्यूरो